भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में उल्लिखित बैंक को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में उल्लिखित बैंक को ‘अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक’ (Scheduled Commercial Bank) के रूप में जाना जाता है। पिछले साल डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में विलय के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) को आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है।
By what name is the bank mentioned in the Second Schedule to the Reserve Bank of India Act?
Answer - #Scheduled_Commercial_Banks
The bank referred to in the Second Schedule to the Reserve Bank of India Act is known as the 'Scheduled Commercial Bank'. Lakshmi Vilas Bank (#LVB) has been excluded from the Second Schedule to the RBI Act by the Reserve Bank of India (#RBI) after the merger with DBS Bank India Limited (#DBIL) last year.