UPSSSC लेखपाल परीक्षा 2021: लेखपाल के 7,882 भर्ती पर भर्ती की तैयारी
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के नतीजे जारी किए गए. इसी बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बंपर भर्ती करने का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपने भी PET दिया है, तो आपके पास राजस्व लेखपाल पदों पर भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका मिल सकता है.
दरअसल, UPPSC की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा इसी महीने (नवंबर 2021) में आयोजित की जाएगी. जल्द ही इसका टाइम टेबल भी जारी हो सकता है. बता दें कि पीईटी एग्जाम के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. रिजल्ट में नॉर्मलाइज्ड, पर्सेंटाइल स्कोर बांटा गया है. जिसके आधार पर आप राजस्व लेखपाल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.