🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================
🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन
🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी
🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526
🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी
🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सुंगा
🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।
🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू
🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761
🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली
🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख
🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576
🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला
🔹 कबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान विष्णु
Share जरूर करें ‼️....
══━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━══