प्रयागराज, मुरादाबाद, सोनभद्र व सम्भल साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के पैसे वापस कराये गए। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या,पिन,ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि ना साझा करें खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 155260 पर काल करें।
